Class 8 sanskrit chapter 7 hindi translation
सप्तमः पाठः
भारतजनताऽहम्
Hindi translation
अभिमानधना विनयोपेता, शालीना भारतजनताऽहम्।
कुलिशादपि कठिना कुसुमादपि, सुकुमारा भारतजनताऽहम्।।
स्वाभिमान रूपी धन वाली विनय और शालीनता से भरी हुई मैं भारत की जनता हूँ ।पत्थर से भी अधिक कठोर और फूल से भी अधिक कोमल में भारत की जनता हूँ ।
निवसामि समस्ते संसारे, मन्ये च कुटुम्बं वसुन्धराम्।
प्रेयः श्रेयः च चिनोम्युभयं, सुविवेका भारतजनताऽहम्
मैं सारे संसार में निवास करती हूँ और समस्त भूमंडल को अपना परिवार मानती हूँ । रुचिकर और कल्याणप्रद दोनों रास्तों को चुनती हूँ । विवेक से परिपूर्ण मैं भारत की जनता हूँ ।
विज्ञानधनाऽहम् ज्ञानधना, साहित्य कला संगीतपरा।
अध्यात्म सुधातटिनी स्नानैः, परिपूता भारत जनताऽहम्।।
विज्ञान रूपी धन वाली, साहित्य, संगीत कला से परिपूर्ण अध्यात्म रूपी अमृतमयी नदी में स्नान से पवित्र मैं भारत की जनता हूँ ।
मम गीतैर्मुग्धं समं जगत्,मम नृत्यैर्मुग्धं समं जगत्।
मम काव्यैर्मुग्धं समं जगत्,रसभरिता भारत जनताऽहम्।।
मेरे गीतों के द्वारा सारा संसार मुग्ध है, मेरे नृत्य के द्वारा सारा संसार मुग्ध है । मैरे काव्यों कैं द्वारा सारा संसार मुग्ध है। रस से भरी हुई मैं भारत की जनता हूँ ।
उत्सवप्रियाऽहं श्रमप्रिया पदयात्रा- देशाटन-प्रिया ।
लोकक्रीडासक्ता वर्धेऽतिथिदेवा, भारतजनताऽहम् ||
मैं उत्सव प्रिय हूँ, श्रम प्रिय हूँ, पदयात्रा के द्वारा देशों का भ्रमण करना मुझे प्रिय है। लोकक्रीडा में प्यार करना मुझे प्रिय है, अतिथि मुझे प्रिय हैं, मैं भारत की जनता हूँ ।
मैत्री मे सहजा प्रकृतिरस्ति नो दुर्बलतायाः पर्यायः ।
मित्रस्य चक्षुषा संसार, पश्यन्ती भारतजनताऽहम् ।
मित्रता हमारी स्वाभाविक प्रवृत्ति है तथा दुर्बलता का पर्याय नहीं है। संपूर्ण संसार को मित्रता की दृष्टि से देखती हुई मैं भारत की जनता हूँ ।
विश्वस्मिन् जगति गताहमस्मि, विश्वस्मिन् जगति सदा दृश्ये।
विश्वस्मिन् जगति करोमि कर्म, कर्मण्या भारतजनताऽहम् ।
मैं संपूर्ण जगत में गई हूँ, संपूर्ण जगत में मुझे देखा गया है। मैं संपूर्ण जगत में कार्य करती हूँ, मैं कर्मशील भारत की जनता हूँ ।
More chapter's
- Chapter 1 hindi translation
- Chapter 2 hindi translation
- Chapter 3 hindi translation
- Chapter 4 hindi translation
- Chapter 5 hindi translation
- Chapter 6 hindi translation
- Chapter 7 hindi translation
- Chapter 8 hindi translation
- Chapter 9 hindi translation
- Chapter 10 hindi translation
- Chapter 11 hindi translation
- Chapter 12 hindi translation part 1
- Chapter 12 hindi translation part 2
- Chapter 13 hindi translation
- Chapter 14 hindi translation
- Chapter 15 hindi translation
Comments
Post a Comment